8 Aug 2024
Getty, PTI, Hockey India
भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है. 8 अगस्त ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन को 2-1 से हराया.
भारतीय टीम ने लगातार दूसरे ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इससे पहले टोक्यो गेम्स में भी ब्रॉन्ज अपने नाम किया था.
ब्रॉन्ज मेडल मैच में स्पेन के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के हीरो कप्तान हरमनप्रीत सिंह रहे, जिन्होंने दो गोल (30वें एवं 33 मिनट) दागे.
वीडियो...
indian hockey team celebration photo video viral 1
indian hockey team celebration photo video viral 1
गोलकीपर पीआर श्रीजेश का यह आखिरी ओलंपिक रहा है. उन्होंने पहले ही ऐलान कर दिया था कि वो पेरिस गेम्स के बाद हॉकी से संन्यास ले लेंगे.
मैच जीतने के बाद हॉकी इंडिया ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाते हुए जमकर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो...
indian hockey team celebration photo video viral
indian hockey team celebration photo video viral
भारतीय हॉकी टीम का ओलंपिक इतिहास में यह 13वां मेडल रहा. टीम अब तक ओलंपिक में रिकॉर्ड 8 गोल्ड, एक सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल जीत चुका है.
वीडियो...
indian hockey team celebration photo video viral 2
indian hockey team celebration photo video viral 2
पेरिस ओलंपिक में भारतीय हॉकी टीम ने कुल 8 मैच खेले, जिसमें से सिर्फ 2 ही हारे. इसमें एक जर्मनी के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला भी रहा था.