'मेरी वाइफ तो', शादी के बाद रोमांटिक हुआ क्रिकेटर, PHOTOS  

'मेरी वाइफ तो', शादी के बाद रोमांटिक हुआ क्रिकेटर, PHOTOS  

Aajtak.in

9 June 2023

Credit: Instagram

टीम इंडिया के लिए खेल चुके प्रस‍िद्ध कृष्णा अब रचना के साथ विवाह के पव‍ित्र बंधन में बंध गए हैं.

प्रस‍िद्ध ने कई फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर किए, उन्होंने लिखा, (My WIFE 😍❤️One in a billion) मेरी वाइफ एक अरब में एक है  

एक फोटो में प्रसिद्ध अपनी पत्नी को मंगल सूत्र पहना रहे हैं, उनकी शादी The Peacock Grove नाम की वेडिंग लोकेशन पर हुई.

साउथ इंडियन स्टाइल में हुई प्रसिद्ध की शादी के बाद केएल राहुल समेत तमाम क्रिकेटर्स ने बधाई दी.

प्रस‍िद्ध कृष्णा की शादी के कई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. 

सबसे पहले राजस्थान रॉयल्स ने प्रस‍िद्ध का दुल्हन‍िया संग फोटो शेयर किया था. 

वहीं प्रसिद्ध कृष्णा की हल्दी सेरेमनी के कई फोटो- वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर हुए थे.

कृष्णा की पत्नी रचना ने अपने इंस्टाग्राम को प्राइवेट किया है, ऐसे में उनके बारे में जानकारी बहुत कम है. 

कृष्णा पिछले कुछ समय से स्ट्रेस फ्रैक्चर की चोट से जूझ रहे हैं. इसके चलते वो IPL 2023 नहीं खेल पाए थे. 

कृष्णा ने टीम इंडिया के लिए 14 वनडे मैचों में 25 विकेट चटकाए हैं. IPL में भी 51 मैच खेले, जिसमें 49 विकेट लिए हैं.

वैसे हाल ही में टीम इंडिया के एक और ख‍िलाड़ी ऋतुराज गायकवाड़ ने उत्कर्षा पवार के साथ शादी की है. 

गायकवाड़ की पत्नी उत्कर्षा पवार तो महाराष्ट्र टीम के ल‍िए क्रिकेट खेल चुकी हैं.