लॉर्ड्स में नहीं मिली भारतीय विकेटकीपर को एंट्री? गार्ड ने रोका... DK ने खोली पोल

17 JUL 2025 

क्या भारतीय क्रिकेटर को इंग्लैंड-भारत के बीच हुए तीसरे टेस्ट के दौरान लॉर्ड्स में रोका गया था. 

Credit: AP

एक वायरल पोस्ट में इस बात का दावा किया गया है, अब इस मामले में द‍िनेश कार्तिक ने सच्चाई बताई है. 

Credit: AP

दरअसल, इस वायरल पोस्ट में इस बात का दावा किया गया कि टीम इंड‍िया और RCB की ओर से खेलने वाले ज‍ितेश शर्मा को लॉर्ड्स में गार्ड ने रोक दिया. 

Credit: X/Screengrab

देखें वायरल पोस्ट 

Credit: X/Screengrab

वीडियो में दावा किया गया कि ज‍ितेश ने सुरक्षा गार्डों को अपनी पहचान बताई, इसके बावजूद उनको किसी ने नहीं पहचाना. 

Credit: X/Screengrab

फ‍िर बाद में द‍िनेश कार्तिक किसी तरह मौके पर पहुंच गए और उनकी वजह से जितेश लॉर्ड्स स्टेड‍ियम के अंदर पहुंचे. 

Credit: X/Screengrab

अब दिनेश कार्तिक ने इस फर्जी खबर पर सफाई दी है, और पूरे मामले की पोल खोलकर रख दी. 

Credit: X/Screengrab

उन्होंने लिखा-सोशल मीडिया से जुड़ी कुछ ऐसी द‍िक्कतें हैं जिनका सामना बहुत से लोग करते हैं. मैंने जितेश को कम्युनिकेशन बॉक्स में बुलाया था, वह आया भी था. 

Credit: X/Screengrab

और मैं उससे मिलने नीचे गया और उसे कम्युनिकेशन बॉक्स में ले गया और उसने वहां सभी से मुलाकात की. 

Credit: X/Screengrab

कार्तिक ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- वैसे यह मीडिया सेंटर के नीचे है, मैदान की एंट्री नहीं. 

Credit: Getty 

यानी साफ है द‍िनेश कार्तिक ने इस पोस्ट को फेक बताया और ज‍ितेश को रोकने के दावे को खार‍िज कर दिया.

Credit: Getty