17 July 2025
Credit: Getty Images
भारत और इंग्लैंड की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 16 जून को साउथम्प्टन में खेला गया.
Credit: ECB/Getty Images
इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की, जिसके चलते उसने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की लीड ले ली.
Credit: Getty Images
मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट पर 258 रन बनाए थे.
Credit: Getty Images
जवाब में भारतीय टीम ने 10 गेंद बाकी रहते 6 विकेट पर 262 रन बनाकर मैच जीत लिया.
Credit: Getty Images
भारतीय टीम की जीत में 'प्लेयर ऑफ द मैच' दीप्ति शर्मा की अहम भूमिका रही. दीप्ति ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 64 बॉल पर 62* रन बनाए.
Credit: Getty Images
दीप्ति ने अपनी पारी में जो छक्का लगाया, उसने फैन्स का ध्यान खींचा. उन्होंने लॉरेन बेल की गेंद पर डीप मिडविकेट रीजन में एक हाथ से ये छ्क्का जड़ा था.
Credit: Getty Images
देखें वीडियो
Credit: X/@SonyLIV
भारतीय क्रिकेटर ऋषभ पंत भी ऐसे शॉट लगाने के लिए मशहूर हैं. अब दीप्ति ने पंत के अंदाज में छक्का जड़कर सुर्खियां बटोरीं.
Credit: Getty Images
दीप्ति शर्मा ने मैच के बाद कहा कि उन्होंने इस तरह के शॉट लगाने की प्रेरणा ऋषभ पंत से ही ली है.
Credit: Getty Images
दीप्ति शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टी20 सीरीज में गेंद से कमाल का प्रदर्शन किया. दीप्ति ने 5 पारियों में 16.55 की औसत से नौ विकेट लिए थे और टीम की 3-2 से सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाई.
Credit: Getty Images