सगाई के बाद बदली इस खिलाड़ी की किस्मत... टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

सगाई के बाद बदली इस खिलाड़ी की किस्मत... टीम इंडिया के लिए किया डेब्यू

Aajtak.in

20 July 2023

Credit:: Social Media/ Getty 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में भारत की ओर से तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को भी भाग लेने का मौका मिला है.

29 साल के मुकेश का यह पहला इंटरनेशनल मुकाबला है. मुकेश टेस्ट मैच खेलने वाले भारत के 308वें प्लेयर हैं.

देखा जाए तो मुकेश कुमार की किस्मत इसी साल के शुरुआत से काफी जोर मार रही है. फरवरी में ही दिव्या सिंह से उनकी सगाई हुई थी.

सगाई के बाद मुकेश ने IPL 2023 सीजन में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए दमदार प्रदर्शन कर दिग्गजों को कायल किया.

मुकेश ने IPL 2023 में 10 मैच खेले थे, जिसमें 7 विकेट लेकर टीम को कुछ मैच जिताए थे. उसी प्रदर्शन का उन्हें फायदा मिला.

अब मुकेश को वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से इंटरनेशनल डेब्यू करने का मौका मिला है. फैन्स का मानना है कि सगाई के बाद उनकी किस्मत अच्छी चली है.

मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. वेस्टइंडीज के लिए किर्क मैकेंजी अपना डेब्यू कर रहे हैं.