25 July 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जुलाई को होना है.
टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले मेजबान टीम श्रीलंका को एक और बड़ा झटका लगा है.
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज नुवान तुषारा बाएं अंगूठे में चोट के चलते टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
तुषारा की जगह दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया गया है. मदुशंका ने क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था, जहां उन्होंने नौ मैचों में 21 विकेट लिए थे.
तुषारा से पहले तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा भी टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. चमीरा की जगह असिथा फर्नांडो को टीम में शामिल किया गया था.
नुवान तुषारा आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेले थे. 50 लाख रुपए बेस प्राइस वाले नुवान को मुंबई ने 4 करोड़ 80 लाख रुपए की कीमत में अपनी टीम में शामिल किया था.
नुवान तुषारा का गेंदबाजी एक्शन काफी हद तक मलिंगा की तरह है. नुवान की ताकत उनकी यॉर्कर गेंदें हैं.
वैसे मलिंगा की हूबहू कॉपी करने वाले मथीथा पथिराना भी श्रीलंकाई स्टार गेंदबाज हैं, जो आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हैं.
श्रीलंका की 16 सदस्यीय टी20 टीम: चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसारंगा, डुनिथ वेलालगे, महीश तीक्ष्णा, चामिंदु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो, बिनुरा फर्नांडो.