28 July 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
भारतीय टीम के स्टार ओपनर शुभमन गिल ने मैनेजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. वो श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच से बाहर हो गए हैं.
उपकप्तान शुभमन गिल ने श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में 16 गेंदों पर ताबड़तोड़ 34 रनों की पारी खेली थी.
मगर शुभमन गिल सीरीज के दूसरे टी20 मुकाबले से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह इस मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका मिला है.
खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने गिल के बाहर होने की वजह बताई है. उन्होंने टॉस के दौरान कहा कि गिल अभी अनफिट हैं, जिस कारण आराम दिया है.
सूर्या ने बताया है कि शुभमन गिल चोटिल हैं. उनकी पीठ में ऐंठन की शिकायत है. यही कारण है कि उन्हें आराम दिया गया है.
बता दें कि शुभमन गिल को टी20 के साथ वनडे फॉर्मेट के लिए भी उपकप्तान बनाया गया है. श्रीलंका के खिलाफ टी20 के बाद वनडे सीरीज भो होगी.