करारी हार के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, इस प्लेयर की अचानक एंट्री

29 DEC 2023

Credit: Getty

सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

इस दिल तोड़ने वाली हार के बाद दूसरे टेस्ट नैच के लिए भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है.

दरअसल बीसीसीआई ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान को शामिल किया है.

आवेश खान ने मोहम्मद शमी की जगह ली है. शमी इंजरी के चलते साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर हो गए थे.

आवेश खान ने भारत के लिए आठ वनडे और 19 टी20 मैच खेलकर 27 विकेट लिए हैं. आवेश ने अब तक कोई  टेस्ट मैच नहीं खेला है.

दूसरे टेस्ट  के लिए भारतीय टीम : रोहित शर्मा (कप्तान), गिल, यशस्वी, कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अश्विन, जडेजा, शार्दुल, मो. सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा, केएस भरत (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, आवेश खान.

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से केपटाउन में खेला जाना है.