साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत ने 106 रनों से जीत हासिल की.
इस जीत के साथ ही सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली.
मुकाबले में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा भी काफी सुर्खियों में रहे. जितेश हिटविकेट होकर पवेलियन लौटे.
लिजाद विलियम्स की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में जितेश का जूता स्टम्प पर टकरा गया.
हालांकि उस गेंद पर जितेश ने शानदार शॉट खेला था और गेंद बाउंड्री लाइन के बाहर चली गई थी.
देखा जाए तो जितेश शर्मा टी20 इंटरनेशनल में हिटविकेट आउट होने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज हैं.
जितेश से पहले केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, हर्षल पटेल और श्रेयस अय्यर भी हिटविकेट हो चुके हैं.