जडेजा-मुकेश की होगी एंट्री, शार्दुल या अश्व‍िन में से किसका कटेगा पत्ता?

2 JAN 2024 

Credit: Getty, BCCI

टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 3 जनवरी से दूसरे टेस्ट में खेलने उतरेगी. 

सेंचुर‍ियन में पहले टेस्ट में टीम इंडिया को पारी और 32 रनों से हार झेलनी पड़ी थी. 

अब दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

इस मैच के लिए टीम इंडिया में रवींद्र जडेजा और मुकेश कुमार की एंट्री हो सकती है. 

वहीं शार्दुल ठाकुर और नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज ऑफ स्प‍िनर आर अश्व‍िन में से किसी एक पत्ता कट सकता है.

हालांकि अश्व‍िन पहले टेस्ट में अनलकी रहे, उनकी गेंदों पर कुछ कैच छूटे थे.

जडेजा के टीम में आने से बल्लेबाजी में गहराई बनेगी, वहीं मुकेश कुमार को प्रस‍िद्ध कृष्णा की जगह मौका मिल सकता है. प्रस‍िद्ध पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. 

भारत की संभावित XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार. 

दक्षिण अफ्रीका की संभाव‍ित XI: डीन एल्गर (कप्तान), एडेन मार्कराम, टोनी डी जोरजी, कीगन पीटरसन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन (विकेटकीपर), मार्को जेनसन, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी, नांद्रे बर्गर.