भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाना है.
इस मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीकी टीम के लिए अच्छी खबर सामने आई है.
कगिसो रबाडा और लुंगी एनगिडी फिट हो गए हैं और उनके पहले टेस्ट में खेलने की संभावना है.
इन दोनों ही तेज गेंदबाजों ने शनिवार को प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहाया. दोनों ने काफी देर तक गेंदबाजी की.
रबाडा को एड़ी में चोट के कारण भारत के खिलाफ व्हाइट बॉल लेग से आराम दिया गया था, जबकि एनगिडी बाएं टखने की चोट के कारण टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे.
भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका की धरती पर अबतक कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. अबकी बार वह इस सूखे को समाप्त करना चाहेगी.
भारत का बेस्ट प्रदर्शन साल 2010 में रहा था, जब एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करने में कामयाब रही थी.