भारत-पाकिस्तान के बीच फिर मुकाबला... इस दिन होगी टक्कर

25 June 2024

Getty, PTI, AFP, AP, Social Media

क्रिकेट फैन्स को हमेशा ही भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले का इंतजार होता है. पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी दोनों टीमें टकराई थीं.

एक बार फिर भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबला होने जा रहा है. मगर इस बार यह टक्कर महिला टीमों के बीच एशिया कप में होगी.

महिला एशिया कप का शेड्यूल घोषित हो गया है. डिफेंडिंग चैम्पियन भारतीय टीम को अपना पहला मैच 19 जुलाई को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है.

यह टूर्नामेंट श्रीलंका में खेला जाना है. यह टूर्नामेंट 19 से 28 जुलाई तक खेला जाएगा, जिसमें एशिया महाद्वीप की 8 टीमें हिस्सा लेंगी.

सभी टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और नेपाल टीम को रखा गया है, जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश, थाईलैंड और मलेशिया ग्रुप बी में हैं.

शेड्यूल के मुताबिक, पाकिस्तान के बाद भारतीय टीम को अपना अगला मुकाबला 21 जुलाई को UAE और 23 जुलाई को नेपाल से खेलना है.

हर एक ग्रुप से टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी. यह मैच 26 जुलाई को होंगे. आखिर में फाइनल मुकाबला 28 जुलाई को होगा.