21 July 2024
Credit: BCCI/PTI/Getty
भारत और पाकिस्तान के बीच काफी सालों से कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली गई. दोनों देशों के बीच आखिरी बार 2012-13 में भारतीय जमीन पर सीरीज खेली गई.
देखा जाए तो भारत-पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट्स और एशिया कप में ही एक-दूसरे से टकराते हैं. चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 में भी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत हो सकती है.
भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैचों पर दुनिया भर की निगाहें रहती है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों देशों के बीच टी20 सीरीज करवाना चाहता है.
क्रिकेट पाकिस्तान की रिपोर्ट के मुताबिक पीसीबी के वरिष्ठ अधिकारियों ने अगले साल न्यूट्रल वेन्यू पर भारत को टी20 सीरीज के लिए आमंत्रित करने पर सहमति जताई.
पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी कोलंबो जारी में आईसीसी बोर्ड की बैठक के दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह से इस मामले पर चर्चा करेंगे.
यदि सहमति बनती है तो चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद दोनों टीमों के खाली दिनों में मैच आयोजित किए जा सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे देश पाकिस्तान-भारत के बीच द्विपक्षीय सीरीज की मेजबानी का प्रस्ताव दे चुके हैं.
2012-13 में पाकिस्तान ने तीन वनडे और दो टी20 मुकाबलों के लिए भारत का दौरा किया था. जहां वनडे सीरीज में पाकिस्तान टीम 2-1 से विजयी हुई थी, वहीं टी20 सीरीज 1-1 से बराबर रही.
वैसे बता दें कि पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज का फैसला बीसीसीआई नहीं, बल्कि सरकार करेगी. बीसीसीआई के अधिकारी भी कई बार ये बात स्पष्ट कर चुके हैं.