पाकिस्तान टीम हुई बेकार, ये है भारत का नया दुश्मन... गंभीर का बड़ा बयान

01 jan 2024

Credit: Getty & Social Media

भारतीय टीम के पूर्व स्टार ओपनर गौतम गंभीर ने एक बार फिर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर बड़ा बयान दिया है.

गंभीर ने पाकिस्तान टीम को बेकार बताते हुए कहा है कि अब उसका स्तर खराब हो गया है. भारत का नया दुश्मन भी आ गया है.

गंभीर ने हॉटस्टार से कहा- पहले के समय में पाकिस्तानी टीम कई बार भारत पर हावी रही है. लेकिन वर्तमान में ऐसा बिल्कुल नहीं है.

गंभीर बोले- भारतीय टीम तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान से काफी बेहतर है. पाकिस्तान अगर भारत को हरा दे तो उसे उलटफेर तक कहा जा सकता है.

गंभीर ने कहा- जबकि भारतीय टीम यदि पाकिस्तान को हरा देती है तो उसे उम्मीद के मुताबिक जीत मानी जा सकता है.

गंभीर ने भारत का नया दुश्मन ऑस्ट्रेलिया को बताया है. उन्होंने कहा- प्रदर्शन के आधार पर भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच अब परफेक्ट राइवलरी नजर आती है.

गंभीर बोले- अगर आप किसी भी फैन से पूछेंगे कि भारत की सही मायने में किससे कांटे की टक्कर होती है तो सभी फैन्स यही कहेंगे कि वो ऑस्ट्रेलिया ही है.