Aajtak.in/Sports
एशिया कप 30 अगस्त से लेकर 17 सितंबर तक पाकिस्तान और श्रीलंका में खेला जाना है.
इस मेगा टूर्नामेंट में सबकी निगाहें भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर है, जो 2 सितंबर को पल्लेकेल में होना है.
एशिया कप 2023 के आधिकारिक ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स ने भारत-पाकिस्तान मैच का एक और प्रोमो जारी किया है.
प्रोमो में सनी देओल कह रहे हैं कि भारत-पाकिस्तान मैच शुरू होते ही वह तारा सिंह बन जाते हैं. अगर गदर मचाना है तो भारतीय टीम का जोश बढ़ाएं.
एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 21 अगस्त को होना है. दूसरी ओर पाकिस्तान की टीम का ऐलान पहले ही किया जा चुका है.
एशिया कप में भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार खिताब जीता है.
बता दें कि सनी देओल की मूवी 'गदर 2' हाल ही में रिलीज हुई है. इस फिल्म को लेकर दर्शकों में गजब का उत्साह दिख रहा है.