भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में सात विकेट से धमाकेदार जीत हासिल की.
भारतीय टीम की पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में यह लगातार आठवीं जीत रही. मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.
अब भारत-पाकिस्तान मैच का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला पुलिसकर्मी कुर्सी एक फैन को थप्पड़ जड़ रही है. हालांकि वह फैन भी गुस्से में पुलिसकर्मी पर हाथ उठा देता है.
मुकाबले की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान टीम 191 रन ही बना सकी.
जवाब में भारतीय टीम ने 30.3 ओवरों में तीन विकेट पर 192 रन बनाकर मैच जीत लिया.
भारतीय टीम के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए, जिसमें छह छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे.
टीम इंडिया की जीत के बाद विराट कोहली ने साइन की हुई जर्सी पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को गिफ्ट की.