Kohli and Babar 2

कब और कहां होगा भारत-पाकिस्तान महामुकाबला? सामने आई तारीख

AT SVG latest 1

23 Dec 2024

Shaheen afridi and babar azam Pakistan Team afp gettyITG 1734870896005

पाकिस्तान की मेजबानी में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

Rohit sharma and babar azam asia cupITG 1734971364898

ICC ने 19 दिसंबर को ही बताया था कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. 

Rohit Sharma babar AzamITG 1734971361329

8 टीमों के बीच कुल 15 मुकाबले होंगे. चैम्पियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी को होगा, जबकि खिताबी मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा.

Babar Azam and Rohit Sharma WCITG 1734971366396

आजतक को सूत्रों ने बताया है कि भारतीय टीम अपने सभी मैच दुबई में खेलेगी. यहीं उसका पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला भी होना है.

Rohit vs babarITG 1734971370594

भारत-पाकिस्तान महामुकाबला 23 फरवरी को UAE के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम होगा. इसी मुकाबले का क्रिकेट फैन्स को बेसब्री से इंतजार भी है.

AP India Bangladesh T20 Cricket 24283512143750

ओपनिंग मैच 19 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच कराची में होगा. भारतीय टीम अपना पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश से खेलेगी.

Virat Kohli and Rohit Sharma in T20 World Cup 2024 CoverITG 1734004258366

यदि भारतीय टीम क्वालिफाई करती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में होंगे. वरना खिताबी मुकाबला 9 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा.

Rohit sharma Virat kohli Hardik Pandya team india t20 world cup

बताया गया है कि दोनों सेमीफाइनल 4 और 5 मार्च को होंगे. नॉकआउट मुकाबलों और फाइनल के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया है.