भारत के खिलाफ क्या पाकिस्तान ने चीटिंग की थी?
By: Aajtak Sports
मेलबर्न में खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया.
विराट कोहली के शानदार 82 रनों की बदौलत भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
इस मैच में कई विवाद हुए लेकिन इनमें से एक की ज्यादा चर्चा नहीं हुई है.
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने जब दिनेश कार्तिक को स्टम्प किया, उसपर विवाद हुआ.
कैमरे में दिखाया गया कि मोहम्मद रिजवान ने बॉल को स्टम्प के आगे से क्लेक्ट किया, जो गलत है.
फैन्स आईसीसी के नियमों का हवाला देते हुए इसे पाकिस्तान की बेइमानी बोल रहे हैं.
बॉल दिनेश कार्तिक के बल्ले से होते हुए पिच पर गिरी थी जहां से रिजवान ने उसे कलेक्ट किया और स्टम्प किया. इसलिए इसपर कन्फ्यूजन है.
ये भी देखें
...तो धोनी करेंगे पंत की मदद! सहवाग ने दी LSG के कप्तान को नसीहत
प्रीति जिंटा की टीम में फेरबदल... बीच IPL इस ऑलराउंडर की हुई एंट्री
14 साल के वैभव की कब होगी टीम इंडिया में एंट्री? गावस्कर बोले- हमें धैर्य रखना...
विराट कोहली ने टी20I से क्यों लिया संन्यास? 10 महीने बाद तोड़ी चुप्पी