भारत-पाकिस्तान में होगी सीरीज? BCCI ने कहा- फैन्स तो चाहते हैं, पर...

6 MAR 2025 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ( BCCI) उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले को देखने के लिए लाहौर गए थे. 

Credit: AP, PTI, Getty, 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी का मेगा इवेंट हाइब्रिड मॉडल में हो रहा है, क्योंकि भारत सरकार ने टीम की सुरक्षा का हवाला देते हुए रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंड‍िया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया था.  

दोनों टीमों के बीच क्रिकेट प्रतिद्वंद्विता का पुराना इत‍िहास बहुत अच्छा रहा है, लेकिन सीमा पर तनाव के कारण लंबे अर्से से दोनों देशों के बीच कोई सीरीज नहीं हो रही है. 

लाहौर पहुंचे राजीव शुक्ला ने कहा  भारत बनाम पाकिस्तान द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज भारत सरकार की मंजूरी के अधीन है. 

पीटीआई के अनुसार उन्होंने कहा- यह सच है कि दोनों देशों के फैन्स चाहते हैं कि टीमें खेलें. 

लेकिन बीसीसीआई की पॉल‍िसी रही है, और पीसीबी की भी ऐसी ही पॉल‍िसी होगी कि द्विपक्षीय मैच एक-दूसरे की धरती पर आयोजित किए जाने चाहिए, न कि किसी तीसरे (या) न्यूट्रल वेन्यू पर.

शुक्ला ने यह भी कहा- आईसीसी में भी एक प्रावधान है जो सरकार की सहमति के बारे में है, यह एक बड़ा प्रावधान है, इसलिए यह सरकार की सहमति के दृष्टिकोण के अनुसार होता है. 

उन्होंने कहा- हर दूसरा देश भारत-पाकिस्तान की मेजबानी की पेशकश करेगा, कौन नहीं करेगा? हम (बीसीसीआई) सरकार के सामने अपनी बात रखते हैं, लेकिन वे विचार-विमर्श के बाद ही कोई फैसला लेते हैं. 

जब सरकार कोई फैसला लेती है, तो वह कई पहलुओं पर विचार करने के बाद ही लेती है, यह उनका आंतरिक मामला है. 

भारत आगामी एशिया कप का मेजबान है, जो इस साल के अंत में भारत में ही आयोजित किया जाएगा, लेकिन बीसीसीआई और पीसीबी के बीच चैम्प‍ियंस ट्रॉफी से पहले ही समझौता हो गया था, अब पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे

शुक्ला से जब पूछा गया कि बीसीसीआई अधिकारी के तौर पर वह पाकिस्तान से क्या लेकर जाएंगे तो उन्होंने कहा- मैं एशिया कप के लिए भी यहां आया था, रोजर बिन्नी भी वहां थे और जय शाह भी पूरा सहयोग कर रहे हैं. 

चैम्प‍ियंस ट्रॉफी 2025 की बात करें तो भारत का फाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा जो 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होगा.