एशियन गेम्स में भारत और नेपाल के बीच क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेला गया. मैच में भारत ने यशस्वी जायसवाल की 100 रनों की पारी की बदौलत नेपाल को 23 रनों से हरा दिया. भारत अब सेमीफाइनल में पहुंच गया है.
Credit: Getty/Social Media
इस मैच में यशस्वी जायसवाल ने अपनी ताबड़तोड़ पारी से इतिहास रच दिया.
उन्होंने नेपाल के खिलाफ ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की. 48 गेंदों में शतक जड़ दिया.
जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान 7 छक्के और 8 चौके लगाए. शतक जड़ते ही वो आउट हो गए.
इसके साथ ही जायसवाल सबसे कम उम्र में टी20 इंटरनेशनल शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए.
उन्होंने 21 साल नौ महीने और 13 दिन की उम्र में शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 23 साल और 146 दिन की उम्र में न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया था.
वहीं जायसवाल एशियन गेम्स में भी शतक जड़कर ऐतिहासिक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया.
एशियन गेम्स में वो शतक जड़ने वाले भारत के पहले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं.
भारतीय टीम: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप, मुकेश कुमार, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह, आकाश दीप.