भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 अगस्त से शुरू हो रही है. इस सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी जसप्रीत बुमराह कर रहे हैं. वहीं आयरलैंड की कमान पॉल स्टर्लिंग के हाथों में है.
भारत और आयरलैंड की क्रिकेट के बीच जमीं-आसमान का फर्क है, वहीं दोनों टीमों के प्लेयर्स की सैलरी एवं मैच फीस में भी काफी अंतर है.
भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये, वनडे के 6 लाख रुपये और एक टी20 मैच खेलने के एवज में 3 लाख रुपये मिलते हैं. अगर कोई खिलाड़ी प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं है तो उसे इस रकम का 50 फीसदी मिलता है.
भारतीय के मुकाबले आयरलैंड के खिलाड़ियों की मैच फीस बहुत कम है. एक वनडे मैच के लिए आयरलैंड के खिलाड़ियों को लगभग 91 हजार रुपये मिलते हैं. वहीं एक टी20 मैच के लिए उन्हें लगभग 38 हजार रुपये मिलते हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) हर साल खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करता है. बोर्ड ने खिलाड़ियों को ग्रेड A+, ग्रेड A, ग्रेड B और ग्रेड C में बांटा है.
A+ के खिलाड़ियों को 7 करोड़, ग्रेड A के खिलाड़ियों को 5 करोड़, ग्रेड B के खिलाड़ियों को 3 करोड़ और ग्रेड C के खिलाड़ियों को 1 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं.
A+ में जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, विराट कोहली और रोहित शर्मा शामिल हैं, जिन्हें सालाना सात करोड़ रुपये मिलते हैं.
दूसरी तरफ आयरिश बोर्ड खिलाड़ियों को दो साल एवं एक साल के कॉन्ट्रैक्ट ऑफर करती है. दो साल के कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की सैलरी 75 हजार डॉलर (लगभग 62 लाख 32 हजार रुपये) है.
वहीं एक साल कॉन्ट्रैक्ट वाले खिलाड़ियों की सैलरी 35 हजार डॉलर ( लगभग 29 लाख 8 हजार रुपये) है. टीम के कप्तान को बाकी खिलाड़ियों से ज्यादा सैलरी मिलती है.