भारत और आयरलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज 18 अगस्त से डबलिन में शुरू हो रही है.
इस टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह करेंगे.
इस टी20 सीरीज का लाइव प्रसारण स्टार नेटवर्क या डिज्नी हॉटस्टार पर नहीं होगा. इसकी स्ट्रीमिंग सोनी लिव पर भी नहीं होगी.
आयरलैंड और भारत के बीच होने वाले मुकाबलों का टीवी पर प्रसारण Sports 18 नेटवर्क करेगा. वहीं मोबाइल और डेस्कटॉप यूजर्स जियो सिनेमा के जरिए मुकाबलों का आनंद ले पाएंगे.
इसके अलावा डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी भारत-आयरलैंड मुकाबले का सीधा प्रसारण होगा.
टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा टी20 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेला जाएगा.
सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेले जाएंगे. मैच में टॉस शाम 7 बजे होगा.