रोहित के बाद कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान? इस दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

Aajtak.in/Sports

20 August 2023

Credit: Getty, IPL, Social Media

टीम इंडिया फिलहाल आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है.

इस टी20 सीरीज के लिए ऋतुराज गायकवाड़ भी टीम इंडिया का हिस्सा हैं. गायकवाड़ को उप-कप्तानी का भी दायित्व मिला है.

अब ऋतुराज गायकवाड़ को लेकर टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर किरण मोरे ने बड़ी भविष्यवाणी की है.

किरण मोरे का मानना है कि ऋतुराज निकट भविष्य में भारतीय टीम के कप्तान भी बन सकते हैं.

मोरे ने जियो सिनेमा से बात करते हुए कहा, 'मैं ऋतुराज गायकवाड़ के टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं. ऋतुराज सभी प्रारूप खेल सकते हैं. वह भविष्य के कप्तान भी हो सकते हैं.'

मोरे ने आगे कहा, 'वह एमएस धोनी के नेतृत्व में खेलते हैं, इसलिए उन्होंने ये चीजें सीखी होंगी कि परिस्थितियों के हिसाब से टीम को कैसे संभालना है. वह एक शानदार खिलाड़ी हैं और मैं उनके टेस्ट डेब्यू का इंतजार कर रहा हूं.'

ऋतुराज गायकवाड़ को घरेलू क्रिकेट में कप्तानी का अनुभव है. वह महाराष्ट्र की टी20 और लिस्ट-ए टीम के कप्तान हैं.