टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 33 रनों से जीत हासिल की.
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली.
भारतीय टीम की जीत में रिंकू सिंह की अहम भूमिका रही. रिंकू ने 21 गेंदों पर 38 रन बनाए, जिसमें तीन छक्के और दो चौके शामिल रहे.
इस शानदार पारी के चलते रिंकू सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. रिंकू ने इसके साथ ही एक खास रिकॉर्ड बना दिया.
रिंकू महज ऐसे तीसरे भारतीय प्लेयर हैं जिन्होंने अपनी डेब्यू टी20 इंनिग्स में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता.
रिंकू से पहले एस. बद्रीनाथ, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव ही ऐसी उपलब्धि हासिल कर पाए थे.
रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मुकाबले के जरिए अपना डेब्यू किया था, हालांकि उस मैच में उनकी बैटिंग नहीं आई थी.