rohit2 1

मैदान पर लेटकर DRS... रोहित का गजब स्टाइल, VIDEO वायरल

AT SVG latest 1

19 FEB 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

jadeja1 1

भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 434 रनों से मात दी. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने टेस्ट सीरीज में 2-1 की लीड ले ली.

इस मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से जुड़ा एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

ga7sjbni5fhxyu8bagbxeo0zsqo6bmdjaaaf_WzzJHZQn

ga7sjbni5fhxyu8bagbxeo0zsqo6bmdjaaaf_WzzJHZQn

rohit drs

वायरल वीडियो में रोहित शर्मा मैदान पर लेटकर रिव्यू का इशारा कर रहे हैं. रोहित ने ये रिव्यू आर. अश्विन की गेंद पर बेन डकेट के खिलाफ लिया था.

duckett5

हालांकि डकेट को तीसरे अंपायर ने भी नॉटआउट दिया था, क्योंकि गेंद लेग-स्टम्प के बाहर पिच हुई थी.

rohit drs1

खैर जो भी हो भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का ये अंदाज फैन्स को काफी पसंद आ रहा है.

Rohit Pull 1

राजकोट टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली पारी में 131 रन बनाए थे.

भारत इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.

twittervidcom_BCCI_45a5cb

twittervidcom_BCCI_45a5cb