शुभमन बन गए 'सुपरमैन', लपका हैरतअंगेज कैच... डैड का रिएक्शन VIRAL

07 Mar 2024

Credit: BCCI/Getty/JIO Cinema

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा है.

मुकाबले के पहले दिन (7 मार्च) शुभमन गिल छाए रहे. गिल ने इंग्लैंड की पहली पारी में बेन डकेट का शानदार कैच लपका.

कुलदीप यादव की गेंद पर डकेट बड़ा शॉट मारना चाहते थे, लेकिन उनकी टाइमिंग सही नहीं रही.

गिल अपने पीछे की ओर लगभग 20 गज भागे और फिर डाइव लगाकर गेंद को कब्जे में ले लिया.

गिल के पिता लखविंदर सिंह भी इस मैच को देखने के लिए धर्मशाला में हैं. अपने बेटे के इस हैरतअंगेज प्रदर्शन से वो काफी खुश दिखे.

भारतीय टीम ने इस मैच के लिए दो बदलाव किए. देवदत्त पडिक्कल और जसप्रीत बुमराह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने हैं.

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रवींद्र जडेजा, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह.