ओवल में डकेट ने 'र‍िवर्स स्कूप' पर जड़े 2 छक्के, स‍िराज-आकाश के होश उड़े, फ‍िर...

1 AUG 2025 

इंग्लैंड vs भारत के बीच पांचवां टेस्ट लंदन के द ओवल मैदान में जारी है. 

Photo: Screengrab

दूसरे दिन भारतीय टीम 224 रन पर स‍िमट गई और गस एटकिंसन ने 5 विकेट लिए. 

Photo: Screengrab

जवाब में इंग्लैंड के ओपनर्स बेन डकेट और जैक क्रॉउली ने तेज शुरुआत की. 

Photo: Screengrab

इस दौरान बेन डकेट ने पहले आकाश दीप की गेंद पर र‍िवर्स स्कूप जड़ा. 

Video: X/@englandcricket

इसके बाद डकेट ने थोड़ी देर बाद ही मोहम्मद स‍िराज के ओवर में स्कूप शॉट खेला. 

Video: X/@englandcricket

हालांकि आकाश दीप की गेंद पर बेन डकेट 38 गेंदों पर 43 रन बनाकर ध्रुव जुरेल को कैच थमा बैठे. 

Photo: Screengrab

डकेट ने आउट होने से पहले जैक क्राउली संग पहले विकेट के ल‍िए 92 रनों की पार्टनरश‍िप की. 

Photo: Screengrab

भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), करुण नायर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप.

Photo: PTI

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवर्टन, जोश टंग.

Photo: AP