यशस्वी रह गए नॉट आउट, तो अंग्रेजों ने सिर पकड़ा, रोहित ने दिया ऐसा रिएक्शन

24 FEB 2024

Credit: Getty/Social Media/BCCI/JIO

भारत और इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट मैच रांची में खेला जा रहा है. मुकाबले के दूसरे दिन अंग्रेजों ने एक मौके पर खेल भावना की धज्जियां उड़ा दीं.

दरअसल भारतीय पारी के 20वें ओवर में ओली रोबिन्सन की गेंद पर अंग्रेज खिलाड़ियों ने यशस्वी के खिलाफ कॉट बिहाइंड की अपील की.

जो रूट समेत इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी जश्न मनाने लगे. उन्हें पूरा यकीन था कि गेंद बल्ले से लगकर सीधे बेन फोक्स के पास गई है.

हालांकि यशस्वी के साथ-साथ मैदानी आश्वस्त थे कि गेंद जमीन को छूकर विकेटकीपर के ग्लव्स में गई है. फिर भी मैदानी अंपयार्स ने तीसरे अंपायर की मदद ली.

थर्ड अंपयार जोएल विल्सन ने रिप्ले देखकर यशस्वी को नॉटआउट दिया. रिप्ले में साफ दिखा कि गेंद जमीन पर लगकर फोक्स के पास पहुंची है.

तीसरे अंपायर के निर्णय के बाद बेन स्टोक्स समेत इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने सिर पकड़ लिया.

उधर डगआउट में बैठे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का रिएक्शन देखने लायक था. रोहित का भी यही मानना था कि गेंद जमीन पर लगी है.

यशस्वी पहली पारी में 73 रन बनाकर शोएब बशीर की गेंद पर आउट हुए. शोएब की गेंद नीची रह गई और यशस्वी बोल्ड हो गए.

इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 353 रनों पर ऑलआउट हो गई.  इंग्लैंड की ओर से जो रूट 122 रनों पर नॉटआउट लौटे. रवींद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 4 व‍िकेट ल‍िए, वहीं आकाश दीप को 3 सफलताएं म‍िली.