सरफराज ने ENG खिलाड़ी से पूछा- हिंदी आती है... मिला ये जवाब

24 FEB 2024

Credit: JIO/BCCI/Getty

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में पाकिस्तानी मूल के इंग्लिश क्रिकेटर शोएब बशीर भी भाग ले रहे हैं.

शोएब बशीर जब इंग्लैंड की पहली पारी में बैटिंग करने आए तो उन्हें सरफराज खान ने स्लेज किया.

सरफराज ने कहा, 'इसको तो हिंदी नहीं आती है. इस पर बशीर ने हिंदी में ही कहा, 'थोड़ी बहुत हिंदी जानता हूं.'

सरफराज खान ने राजकोट के मैदान पर अपने टेस्ट डेब्यू पर शानदार प्रदर्शन किया था.

सरफराज खान ने राजकोट की पहली पारी में 62 शानदार रन बनाए, पर वो बदक‍िस्मती से रनआउट हो गए.

फिर दूसरी पारी में भी सरफराज खान ने यादगार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 68 रनों की पारी खेली.

सरफराज ऐसे चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्हें डेब्यू टेस्ट मैच के दौरान दोनों ही पारियों में 50+ स्कोर किए.