पंत की इंजरी पर BCCI का अपडेट, मैनचेस्टर में जुरेल करेंगे बल्लेबाजी? जानें नियम

23 JUL 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में चौथा टेस्ट 23 जुलाई से शुरू हुआ. 

Credit: AP 

मैच के पहले दिन टीम इंडिया को एक और झटका लगा. ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान चोटिल हो गए.

Credit: AP 

पंत को बल्लेबाजी करते समय उनके दाहिने पैर में क्रिस वोक्स की गेंद लगी, इसके बाद वो कराहने लगे. 

Credit: AP 

थोड़ी देर मैदान पर मौजूद रहकर दर्द झेला, लेकिन फिर उन्हें स्कैन के लिए मैदान से बाहर ले जाया गया.

Credit: AP 

VIDEO 

Credit: England Cricket

बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी चोट की निगरानी कर रही है. स्कैन रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि वह मैच में आगे उतर पाएंगे या नहीं.

Credit: PTI 

ऋषभ पंत टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी रहे हैं और मिडिल ऑर्डर में तेज रन बनाने की क्षमता रखते हैं.

Credit: PTI 

उनकी चोट भारत के लिए एक चिंता का विषय बन सकती है, खासकर तब जब सीरीज का यह मुकाबला निर्णायक साबित हो सकता है.

Credit: PTI 

वैसे लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन भी पंत अपने बाएं हाथ की तर्जनी उंगली चोटिल करवा बैठे. तब जुरेल ने उनकी जगह कीप‍िंग की थी. 

Credit: PTI 

अब फैन्स के मन में सवाल है कि क्या जुरेल उनकी जगह बल्लेबाजी कर सकते हैं, तो इसका जवाब है- ब‍िल्कुल नहीं. 

Credit: PTI 

जुरेल फील्डिंग सब्स्टीट्यूट के तौर पर मैदान पर उतर सकते हैं. वह विकेटकीपिंग कर सकते हैं, लेकिन बल्लेबाजी नहीं कर सकते. 

Credit: PTI 

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रूल बुक के अनुसार केवल कन्कशन सब्स्टीट्यूट ही बल्लेबाजी या गेंदबाजी कर सकता है.

Credit: PTI 

ऋषभ को चोट सिर या आंख पर नहीं लगी है, ऐसे में उनकी जगह कन्कशन सब्स्टीट्यूट का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता.

Credit: PTI