aswin jadeja2

जडेजा ने स्टोक्स को OUT कर रचा इतिहास, इस खास क्लब में एंट्री

AT SVG latest 1

17 FEB 2024

Credit: Getty/JIO Cinema

team india2 2

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.

jadeja1 1

इस मुकाबले के तीसरे दिन भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने एक खास उपलब्धि हासिल की.

जडेजा ने बेन स्टोक्स को आउट करके भारतीय जमीन पर टेस्ट क्रिकेट में अपने 200 विकेट पूरे किए.

twittervidcom_JioCinema_cef40d

twittervidcom_JioCinema_cef40d

stokes1

जडेजा ऐसे पांचवें गेंदबाज हैं, जिन्होंने भारतीय जमीन पर टेस्ट मैचों में 200 या उससे ज्यादा विकेट लिए.

aswin jadeja3

जडेजा से पहले अनिल कुंबले (350), रविचंद्रन अश्विन (347), हरभजन सिंह (265) और कपिल देव (219) भी ये उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.

aswin jadeja1

जडेजा ने अब तक 70 टेस्ट मैचों में 282 विकेट लिए हैं, जिसमें से 201 विकेट उन्होंने अपने घर पर चटकाए हैं.

R Ashwin and Rohit Sharma Test 2

राजकोट टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI: रोहित (कप्तान), यशस्वी, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), अश्विन, कुलदीप, बुमराह, सिराज.