17 FEB 2024
Credit: Getty/AP/JIO Cinema
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.
मुकाबले के तीसरे दिन (17 फरवरी) भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. बुमराह ने पहले ही सेशन में इंग्लिश दिग्गज जो रूट को पवेलियन भेजा.
बुमराह की गेंद पर रूट रिवर्स स्कूप खेलना चाहते थे, लेकिन टाइमिंग बिल्कुल सही नहीं रही और यशस्वी जायसवाल ने दूसरी स्लिप में कैच लपक लिया.
बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में नौवीं बार जो रूट को आउट किया है. बुमराह के खिलाफ रूट 21 पारियों में 254 रन ही बना पाए हैं.
यह दूसरी बार है जब जो रूट टेस्ट क्रिकेट में इस तरह का शॉट खेलकर आउट हुए. रूट पिछले साल माउंट माउंगानुई में न्यूजीलैंड के खिलाफ रिवर्स स्कूप खेलकर आउट हुए थे.
राजकोट टेस्ट में भारत की प्लेइंग-XI: रोहित (कप्तान), यशस्वी, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), अश्विन, कुलदीप, बुमराह, सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स, रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.