सरफराज के पिता की मेहनत देख आनंद महिंद्रा फिदा, देना चाहते ये तोहफा

16 FEB 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के जरिए सरफराज खान ने अपना डेब्यू किया. 

सरफराज ने अपनी डेब्यू पारी में ही शानदार प्रदर्शन करते हुए 62 रन बनाए. सरफराज के शानदार प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बौछार आ गई. 

बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा भी सरफराज के फैन बन गए हैं. आनंद महिंद्रा सरफराज खान के पिता नौशाद खान को तोहफे में थार गिफ्ट करना चाहते हैं. 

आनंद महिंद्रा ने X पर लिखा, 'बस, हिम्मत नहीं छोड़ना. कड़ी मेहनत. साहस. धैर्य. एक पिता के लिए एक बच्चे में प्रेरणा देने के लिए इससे बेहतर गुण और क्या हो सकते हैं?'

महिंद्रा ने आगे लिखा, 'अगर नौशाद खान थार लेना स्वीकार करते हैं तो एक प्रेरणादायक माता-पिता होने के नाते मेरे लिए सौभाग्य और सम्मान की बात होगी.'

सरफराज के यहां तक के सफर में उनके पिता का अहम रोल रहा है. नौशाद ने ही सरफराज को कोचिंग दी है.

सरफराज खान ने अब तक 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 3974 रन बनाए हैं, जिसमें 14 शतक और 12 अर्धशतक शामिल रहे.