2 June 2024
Credit: Getty/Social Media
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड से खेलेगी.
अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत से पहले भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेला.
न्यूयॉर्क में हुए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने 60 रनों से धमाकेदार जीत हासिल की.
इस मुकाबले के दौरान एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया.
मैच देखने के लिए पहुंचा कपल स्टेडियम में ही रोमांस करने लगा. यह वाकया कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गया.
इस मुकाबले में बांग्लादेश को 183 रनों का टारगेट मिला था. मगर वह 9 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकी.
भारतीय टीम के लिए वॉर्म-अप मैच में ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने बल्ले से धांसू प्रदर्शन किया.
ऋषभ पंत ने रिटायर्ड आउट होने से पहले 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए.
वहीं हार्दिक पंड्या ने 23 गेंदों पर नाबाद 40 रन बनाए, जिसमें चार छक्के और दो चौके शामिल रहे.