भारत-बांग्लादेश टेस्ट से पहले स्टेडियम के बाहर बवाल... 20 लोगों पर FIR

24 Sep. 2024

Getty, PTI, AFP, Social Media

भारतीय टीम इस समय अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है, जिसके पहले मैच में 280 रनों से जीत दर्ज की.

अब भारत-बांग्लादेश के बीच दूसरा और सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा.

मगर इस मैच से पहले ही कानपुर में स्टेडियम के बाहर बवाल शुरू हो गया. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में यह प्रदर्शन हुआ.

एसीपी हरीश चंदर ने बताया कि अखिलेश भारतीय हिंदू महासभा ने विरोध में स्टेडियम के सामने सड़क जाम करके हवन किया था.

हवन के बाद पुलिस ने अखिलेश भारतीय हिंदू महासभा के 20 सदस्यों के खिलाफ सोमवार को FIR दर्ज की. साथ ही पुलिस अब अलर्ट पर हो गई है.

एएसपी ने बताया कि कानपुर टेस्ट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. दोनों टीमें मंगलवार शाम तक कानपुर पहुंचेंगीं. उनकी सुरक्षा का खास प्लान बनाया गया है.