हार्द‍िक पंड्या बन गए 'सुपरमैन', द‍िल्ली T20 में भागते हुए पकड़ा हैरतअंगेज कैच, VIDEO

10 OCT 2024

Credit: GETTY / SOCIAL MEDIA

भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली में खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करके 3 मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त कायम की.

इस पूरी सीरीज में ऑलराउंडर हार्दिक पंडया का प्रदर्शन शानदार रहा है. हार्दिक ने अपने बैटिंग और बॉलिंग से कमाल का प्रदर्शन दिखाया है. साथ ही फील्डिंग में भी कोई कसर नहीं छोड़ी है.

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच में हार्दिक में बांग्लादेशी बल्लेबाज रिशाद हुसैन का नामुमकिन दिखाई देने वाला कैच पकड़ा. 

दरअसल, बांग्लादेश की पारी के 14वें ओवर में बांग्लादेशी बल्लेबाज रिशाद हुसैन ने वरुण चक्रवर्ती के बॉल पर मिड- विकेट की ओर हवा में शॉट खेला, लेकिन बांउड्री लाइन पर खड़े हार्दिक ने इस कैच को दौड़ लगाकर लपक लिया. 

पंडया ने इस दमदार फील्डिंग के अलावा अपने बल्लेबाजी से भी शानदार प्रदर्शन किया था. हार्दिक ने 19 गेंदों में 32 रन की पारी  खेली, जिसमें 2 चौके और 2  छक्के शामिल थे. 

भारतीय टीम ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 221 रन का विशाल स्कोर बनाया था. जवाब में बांग्लादेशी टीम 9 विकेट पर सिर्फ 135  रन ही बना पाई. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 86 रनों से अपने नाम किया.

ग्वालियर में खेले गए पहले मैच में हार्दिक ने नो लुक शॉट लगाया था. पांडया का यह स्वैग वाला शॉट भी खूब सुर्खियों में रहा था.

भारत और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 12 अक्टूबर को हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा.