15 May 2024
भारत ने पाकिस्तान खिलाफ पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत एक्शन लिया था.
Credit: AP, PTI, Getty, Reuters
भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस टकराव के बाद IPL (इंडियन प्रीमियर लीग), पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) भी टल गए थे.
भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव में बलूचिस्तान की एंट्री भी हुई है. बलूचिस्तान ने खुद को आजाद घोषित कर दिया है.
इसी बीच बलूच नेता मीर यार बलोच ने X (पहले ट्विटर) पर पोस्ट किया है, जहां उन्होंने भारत-बलूचिस्तान के बीच सांकेतिक (symbolic) क्रिकेट मैच का ऐलान किया है.
मीर यार बलोच के अनुसार बलूचिस्तान और भारत के बीच यह मैच ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम या दिल्ली में हो सकता है.
ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम को एक "रिपब्लिक ऑफ बलूचिस्तान" का हिस्सा बताया गया है. 13 मई को किया गया यह पोस्ट वायरल है.
देखें पोस्ट
बलोच नेता के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर भी भारी भरकम सपोर्ट मिल रहा है. मीर यार बलोच ने बलूचिस्तान-भारत रिश्तों को पाकिस्तान-चीन रिश्तों के जवाब के तौर पर पेश किया है.
वैसे ग्वादर क्रिकेट स्टेडियम बलूचिस्तान की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच है, यह बलोच पहचान का एक सांस्कृतिक प्रतीक बन गया है.