22 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
ये 5 भारतीय महिला प्लेयर, आज सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को देंगी पटखनी!
Photo: Getty
टी20 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है.
Photo: Getty
यह सेमीफाइनल मैच आज (23 फरवरी) को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा.
Photo: Getty
विकेटकीपर ऋचा घोष ने पहले ही कह दिया है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम को हराया जा सकता है.
Photo: Getty
कंगारू टीम को इस बार स्मृति मंधाना समेत इन 5 भारतीय स्टार खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा.
Photo: Getty
स्मृति मंधाना ने 3 मैचों में 149 रन बनाए हैं. वह दूसरी टॉप स्कोरर हैं. इनका औसत 49 का रहा है
Photo: Getty
ऋचा घोष का बल्ला भी आग उगल रहा है. उन्होंने 4 मैचों में 122 रन बनाए. उनका औसत 122 का है
Photo: Getty
शेफाली वर्मा का बल्ला अभी ज्यादा नहीं चला, पर वह भी मैच पलटने की काबिलियत रखती हैं
Photo: Getty
तेज गेंदबाज रेणुका ने 4 मैच में 7 विकेट लिए. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट लिए थे.
Photo: Getty
स्पिन ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 4 मैच में 5 विकेट लिए हैं. 15 रन देकर 3 विकेट बेस्ट परफॉर्मेंस रही.
ये भी देखें
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
'ये मेरा ग्राउंड है...', कोहली ने जीत के बाद राहुल को चिढ़ाया, VIDEO
IPL: राजस्थान के खराब प्रदर्शन पर भड़के गावस्कर, हेड कोच द्रविड़ को भी 'लपेटा'
कोहली का जलवा जारी... T20 में बनाया एक और रिकॉर्ड, बाबर पीछे छूटे