22 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
ऑस्ट्रेलिया की इन 5 प्लेयर्स से बचकर रहे टीम इंडिया, अकेले हरा देंगी मैच!
Photo: Getty
टी20 महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलना है
Photo: Getty
यह सेमीफाइनल मैच गुरुवार (23 फरवरी) को साउथ अफ्रीका के केपटाउन में खेला जाएगा
Photo: Getty
सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग समेत इन 5 प्लेयर्स से भारत को बचकर रहना होगा.
Photo: Getty
पहला खतरा विकेटकीपर एलिसा हीली हैं, जिन्होंने अब तक 3 मैचों में 146 रन बनाए. औसत 73 का रहा है.
Photo: Getty
कंगारू टीम की कप्तान मेग लेनिंग ने 4 मैच में ताबड़तोड़ तरीके से 90 रन बनाए. औसत 45 का रहा है.
Photo: Getty
बेथ मूनी ने 4 मैच में 78 रन बनाए. उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 56 रन रहा. वह मैच पलटने की ताकत रखती हैं
Photo: Getty
बड़ा खतरा तेज गेंदबाज मेगन स्कूट हैं, जिन्होंने 4 मैचों में 8 विकेट लिए. बेस्ट परफॉर्मेंस 13 रन पर 3 विकेट रहा है.
Photo: Getty
ऑफ स्पिन ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने 4 मैचों में 7 विकेट लिए हैं. उन्होंने बल्ले से भी 50 रन बनाए हैं.
ये भी देखें
बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक
इस IPL में कोहली का स्वैग अलग, 2025 में रिपीट होगी 2016 की हिस्ट्री
शुभमन गिल ने डेटिंग की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- 3 साल से ज्यादा...
पृथ्वी शॉ इस 'मिस्ट्री गर्ल' संग आए नजर... जानिए कौन है ये, VIDEO