2 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 6 दिसंबर से एडिलेड में खेला जाना है. यह मुकाबला पिंक बॉल (डे-नाइट) से होना है.
एडिलेड टेस्ट से पहले भारत ने प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेला. ताकि गुलाबी बॉल से मैच प्रैक्टिस मिल सके.
केनबरा के मनुका ओवल में खेले गए इस अभ्यास मैच में भारतीय टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की.
इस मुकाबले से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बाहर रहे. कोहली ना तो फील्डिंग करने उतरे, ना ही बैटिंग की.
जबकि ऋषभ पंत भी बैटिंग करने नहीं आए. हालांकि ऋषभ पंत ने कुछ समय के लिए विकेटकीपिंग जरूर की.
बाद में ऋषभ पंत की जगह सरफराज खान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालते नजर आए.
डे-नाइट टेस्ट में कोहली का रिकॉर्ड उतना अच्छा नहीं रहा है. डे-नाइट टेस्ट की पिछली चार पारियों में वो 67 रन ही बना सके.
कुल मिलाकर कोहली ने डे-नाइट टेस्ट मैच में छह पारियों में 277 रन बनाए. जबकि ऋषभ पंत ने 3 पारियों में 30 की एवरेज से 90 रन बनाए.
ये बेहतर होता अगर पंत और कोहली दूधिया रोशनी में स्कॉट बोलैंड की गेंदबाजी का सामना करते.
स्कॉट बोलैंड के एडिलेड टेस्ट में भाग लेने की संभावना है. कोहली-पंत का ये फैसला भारत को एडिलेड में भारी भी पड़ सकता है.