3 Feb, 2023
By: Aajtak Sports
रहाणे, पंत... ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली सीरीज के हीरो कहां हैं?
Photo: Getty
भारतीय टीम को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है.
Photo: Getty
इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का पहला टेस्ट मैच नागपुर में 9 फरवरी से खेला जाएगा.
Photo: Getty
दोनों टीमों के बीच पिछली टेस्ट सीरीज 2020-21 में खेली गई थी, जब भारतीय टीम जीती थी
Photo: Getty
पिछली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में टीम इंडिया ने 2-1 से शिकस्त दी थी
Photo: Getty
उस सीरीज के हीरो ऋषभ पंत, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद सिराज रहे थे
Photo: Getty
जबकि अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म के कारण इस समय भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं
Photo: Getty
पुजारा और सिराज इस बार भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा हैं
Photo: Getty
पिछली सीरीज में सिराज ने 13 विकेट, जबकि स्पिनर अश्विन ने 12 विकेट हासिल किए थे
ये भी देखें
सारा तेंदुलकर को हुआ किससे प्यार? पोस्ट में किया खुलासा, बोलीं- मेरा दिल...
'सपने में भी नहीं सोचा...', रोहित शर्मा के नाम पर वानखेड़े में स्टैंड, भावुक हुए हिटमैन
कौन बनेगा टीम इंडिया का टेस्ट कैप्टन? अश्विन ने लिया ये नाम, कहा-2 साल तक बनाए रखें कप्तान
'कोहली संन्यास लेंगे, पहले से पता था', दिग्गज बोला-मैंने उनसे 1-2 सवाल पूछे, और...