पर्थ में इन 2 खिलाड़ियों का होगा डेब्यू, हेड कोच गौतम गंभीर के हैं फेवरेट

19 NOV 2024

Credit: Getty/PTI/BCCI

भारतीय टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैच खेलने हैं.

दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर (शुक्रवार) से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा.

इस मुकाबले में रोहित शर्मा नहीं खेल पाएंगे. रोहित की अनुपस्थिति में जसप्रीत बुमराह टीम की कप्तानी करेंगे.

मुकाबले में बैटिंग ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा अपना टेस्ट डेब्यू कर सकते हैं.

हेड कोच गौतम गंभीर की जिद पर ही हर्षित राणा और नीतीश रेड्डी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुना गया था.

दोनों का सेलेक्शन चौंकाने वाला रहा था क्योंकि ये दोनों खिलाड़ी टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट और टी20 दो अलग-अलग प्रारूप हैं.

हालांकि अब दोनों ही खिलाड़ी टेस्ट डेब्यू करते नजर आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले भी गंभीर ने इन दोनों प्लेयर्स की तारीफ की थी.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए चयन समिति की बैठक में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर भी शामिल हुए थे. 

बीसीसीआई के नियमानुसार हेड कोच चयन समिति की बैठक में शामिल नहीं हो सकता है, लेकिन गंभीर को ऐसा करने की छूट मिली.

हर्षित राणा ने भारत के लिए अब तक डेब्यू भी नहीं किया है. वह पर्थ की बाउंसी पिच पर कारगर साबित हो सकते हैं.

जबकि नीतीश रेड्डी ने बांग्लादेश के हालिया घरेलू सीरीज के जरिए टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था.