कोहली के शतक से इस दिग्गज को हुई 'जलन', कमिंस को जमकर सुनाया

29 NOV 2024

Credit: Getty/BCCI

भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट में 295 रनों से जीत हासिल की थी.

इस मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया था. कोहली ने दूसरी पारी में शतक (100*) जड़ा था.

किंग कोहली के टेस्ट करियर का ये 30वां और उनके इंटरनेशनल करियर का 81वां शतक रहा.

कोहली का फॉर्म में आना ऑस्ट्रेलिया के लिए खतरे की घंटी है. कोहली के शतक से ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर बिलबिला उठे हैं. 

ऑस्ट्रेलिया को 1987 का वर्ल्ड कप जिताने वाले एलेन बॉर्डर को अब ये डर सता रहा है कि ऑस्ट्रेलिया शायद ये सीरीज गंवा सकती है.

बॉर्डर ने 'सेन रेडियो' से कहा, "जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं. हम नहीं चाहते कि पूरी सीरीज में कोहली इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले."

बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस की रणनीति पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में जूझते नजर आए कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया.

पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की. हेडन ने चैनल 7 से कहा, 'विराट कोहली को उसकी पारी की शुरुआत में ही आउट करना चाहिए था. फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाए, जबकि वह इससे पहले दबाव में था.'

हेडन ने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी ऑस्ट्रेलिया ने देर की. उन्होंने कहा, 'जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था, शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिए था. पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी, लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है.'