12 DEC 2024
Credit: Getty/BCCI/AP
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 14 दिसंबर से होना है.
यह मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में भारतीय समयानुसार सुबह 5.50 बजे से शुरू होगा.
इस मैदान पर भारतीय टीम ने अब तक 7 टेस्ट खेले, जो ऑस्ट्रेलिया के ही खिलाफ रहे. इस दौरान भारत को 5 मैचों में हार मिली. जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा.
गाबा में भारतीय टीम को इकलौती टेस्ट जीत जनवरी 2021 में मिली थी. तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 3 विकेट से हराया था.
गाबा में अब तक 66 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान टॉस जीतने वाली टीम ने 28 मैचों में जीत हासिल की. जबकि 24 मुकाबलों में उसे हार नसीब हुई. 13 मुकाबले ड्रॉ रहे और एक मुकाबला टाई पर छूटा.
42 मौकों पर गाबा में टीमों ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस दौरान 17 टेस्ट मैचों में उन्हें जीत मिली, जबकि 15 में हार का सामना करना पड़ा.
वहीं 24 मौके ऐसे आए जब टीमों ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी. इस दौरान 11 टेस्ट में जीत हासिल हुई. जबकि 9 में हार का सामना करना पड़ा. चार मुकाबले ड्रॉ रहे.
गाबा में ऑस्ट्रेलिया ने 66 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 42 में जीत मिली. जबकि 10 में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा. वहीं 13 मुकाबा ड्रॉ रहा और एक मुकाबला टाई पर छूटा.
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जयसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज , आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, देवदत्त पडिक्कल.