कोहली को सपोर्ट करने अनुष्का पहुंचीं पर्थ, बुमराह की WIFE ने भी बिखेरा जलवा

23 NOV 2024

Credit: Getty/Star SportsInstagram

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में जारी है.

मुकाबले में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 150 रन ही बना सकी. भारत की ओर से नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली.

जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए. यानी भारत को 46 रनों की लीड मिली.

भारत की ओर से कप्तान जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की और पहली पारी में 5 बल्लेबाजों को आउट किया.

मुकाबले के दूसरे दिन (23 नवंबर) अनुष्का शर्मा भी अपने हसबैंड विराट कोहली को चीयर करने स्टेडियम पहुंचीं.

इस दौरान जसप्रीत बुमराह की वाइफ संजना गणेशन भी अनुष्का शर्मा के साथ दिखीं.

विराट कोहली की बात करें तो वह पहली पारी में कुछ खास नहीं कर सके और 5 रन बनाकर चलते बने.

किंग कोहली को तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया.

पर्थ टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (व‍िकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नीतीश कुमार  रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.

पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग 11: उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), म‍िचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.