भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट का आखिरी दिन खेल दिलचस्प मोड़ पर है.
मैच को बचाने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने यहां पर एक चाल चली और मैथ्यू कुनहैनमैन को ओपनिंग पर भेजा.
Photos: Getty/TVमैथ्यू एक बॉलर हैं और उन्हें बतौर नाइट वॉचमैन ओपनिंग करने भेजा गया था, ताकि विकेट बच सके.
Photos: Getty/TVमैच के पांचवें दिन अश्विन ने उन्हें LBW आउट किया और ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा.
Photos: Getty/TVऑस्ट्रेलिया ने यहां पर DRS नहीं लिया, बाद में चेक करने पर पता लगा कि मैथ्यू नॉटआउट थे.
क्योंकि वह नाइट वॉचमैन थे, ऐसे में ऑस्ट्रेलिया ने अपना DRS बर्बाद करने की कोशिश नहीं की और अंपायर का फैसला स्वीकारा.