sirajITG 1735212466169

DSP सिराज ने LIVE मैच में किया 'टोटका', फिर हुआ ये 'चमत्कार'

AT SVG latest 1

26 DEC 2024

Rohit kohli Bumrah gill AP Australia India Cricket 24341148013782ITG 1734000533555

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी.

Credit: Star Sports/CA/Getty/BCCI

sam konstas usman khawaja MCG IND vs AUS Test 4ITG 1735178060229

ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेब्यूटेंट सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने शानदार प्रदर्शन किया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की. 

ravindrra jadeja test MCG sam konstasITG 1735178067095

पहला विकेट सैम कोंस्टास के रूप में गिरा, जो 60 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए.

Bumrah sam konstas usman khawaja MCG IND vs AUS Test 4ITG 1735178058580

ख्वाजा हालांकि क्रीज पर डटे रहे और मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की साझेदारी की.

siraj magicITG 1735212464567

जब भारतीय टीम दूसरे विकेट के लिए तरस रही थी, तो मोहम्मद सिराज ने 'टोटका' कर दिया.

siraj1ITG 1734236522867

43 ओवर में दूसरी गेंद के बाद सिराज ने स्ट्राइकर एंड के स्टम्प पर रखी दोनों गिल्लियों को आपस में बदल दिया.

सिराज का ये 'टोटका' काम कर गया. 45वें ओवर की पहली ही गेंद पर बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को चलता कर दिया.

Snapinstaapp_video_AQPIox3IqMP8Q6KcfWkXSfevUC3MPeWEzbGIrHSqMgpCx8Qr5dllnm-QR6HeqvTfonkE9oDxqf3pWlao9Vquu3zgI7ZzXB50Ex9B48UITG-1735212886306

Snapinstaapp_video_AQPIox3IqMP8Q6KcfWkXSfevUC3MPeWEzbGIrHSqMgpCx8Qr5dllnm-QR6HeqvTfonkE9oDxqf3pWlao9Vquu3zgI7ZzXB50Ex9B48UITG-1735212886306

usman khawaja MCG IND vs AUS Test 4ITG 1735178053778

उस्मान ख्वाजा ने 121 गेंदों का सामना करते हुए 57 रन बनाए, जिसमें छह चौके शामिल रहे.