15 DEC 2024
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला ब्रिस्बेन के गाबा में जारी है.
Credit: BCCI/CA/Getty/AP
इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. ऑस्ट्रेलिया के 38 रन पर ही दो विकेट गिर गए थे.
यहां से मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की.
जब भारतीय टीम तीसरे विकेट के लिए तरस रही थी, तो मोहम्मद सिराज ने 'टोटका' कर दिया.
33 ओवर में दूसरी गेंद के बाद सिराज ने स्ट्राइकर एंड के स्टम्प पर रखी दोनों गिल्लियों को आपस में बदल दिया.
हालांकि जैसे ही सिराज गेंदबाजी के लिए वापस आए. लाबुशेन ने बेल्स की पोजीशन को पहले की तरह कर दिया.
लाबुशेन को सिराज के टोटके की नकल करना भारी पड़ गया. पांच गेंद बाद ही लाबुशेन पवेलियन लौट गए.
लाबुशेन (12 रन) को नीतीश कुमार रेड्डी ने दूसरी स्लिप पर खड़े विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया.