drs mitchell marsh1ITG 1733552892604

एडिलेड टेस्ट में बवाल, कोहली ने अंपायर पर उठाए सवाल, बोले-पर्थ में भी...

AT SVG latest 1

7 DEC 2024

Credit: Getty/CA/BCCI/Star

rohit Cummins adelaideITG 1733462024006

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला एडिलेड में जारी है.

Rohit Sharma chats with R Ashwin and Jasprit BumrahITG 1731596187146

मुकाबले के दूसरे दिन (7 दिसंबर) तीसरे अंपायर के फैसले पर बवाल हुआ. पूरा बवाल ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 58वें ओवर में हुआ. 

marsh1ITG 1733553288183

उस ओवर में अश्विन की तीसरी गेंद पर मिचेल मार्श के खिलाफ अपील हुई. हालांकि मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट नहीं दिया.

kohli3ITG 1733552894063

भारतीय खिलाड़ी आश्वस्त थे कि गेंद पहले पैड पर टकराई है. ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा ने डीआरएस लिया.

तीसरे अंपायर रिचर्ड कैटलबोरो ने रिप्ले देखने के बाद कहा कि इस बात के निर्णायक साक्ष्य (conclusive evidence) नहीं दिख रहे हैं कि गेंद पहले बैट पर लगी है या पैड पर.

QNARspYOGsJmKHxRITG-1733553320724

QNARspYOGsJmKHxRITG-1733553320724

kohli with umpireITG 1733553289550

ऐसे में मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा और मिचेल मार्श आउट होने से बच गए. ऐसा प्रतीत हुआ कि गेंद पहले पैड पर लगी और स्टम्प को हिट करती.

अंपायर के फैसले से विराट कोहली काफी नाराज दिखे. कोहली ने मैदानी अंपायर से पूछा कि पर्थ में भी ऐसा ही था, केएल को लेकर भी तब 2 स्पाइक्स थे अल्ट्रा-एज पर.

Dei9tbr3qje4aTf3ITG-1733553785942

Dei9tbr3qje4aTf3ITG-1733553785942

kl rahul drs3ITG 1733553728642

पर्थ टेस्ट में भारत की पहली पारी में मैदानी अंपायर के नॉटआउट के फैसले को पलट दिया गया था. जबकि वहां भी निर्णायक साक्ष्य नहीं थे.