प‍िंंक टेस्ट से पहले टीम इंड‍िया को नुकसान, गिल एड‍िलेड मैच से बाहर!

27 NOV 2024

Credit: Getty, PTI, AP 

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे टेस्ट से शुभमन गिल उंगली की चोट के कारण बाहर हो सकते हैं. प‍िक बॉल से होने वाला यह टेस्ट एड‍िलेड में होना है. 

पर्थ में पहला टेस्ट शुरू होने से लगभग एक सप्ताह पहले फील्डिंग अभ्यास के दौरान गिल की उंगली में गेंद लग गई थी. 

ऐसे में 6 द‍िसंबर से शुरू हो रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT) के एडिलेड टेस्ट में शुभमन गिल का खेलना संदिग्ध है. 

तीसरे नंबर के खिलाड़ी को 16 नवंबर को WACA स्टेडियम (पर्थ) में प्रैक्ट‍िस सेशनल के दौरान उंगली में चोट लग गई थी. 

इस चोट के कारण गिल को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच से बाहर होना पड़ा था. उनकी जगह नंबर 3 पर देवदत्त पड‍िक्कल खेले थे. 

TOI को एक सूत्र ने बताया- गिल को चोट लगने के बाद मेडिकल स्पेशलिस्ट ने 10-14 दिन आराम करने की सलाह दी थी. 

वह वीकेंड पर अभ्यास मैच में नहीं खेलेंगे और फिलहाल दूसरे टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है. प‍िक बॉल से होने वाला यह टेस्ट डे-नाइट होगा. 

ऐसे में यह देखना होगा कि उनकी चोट कितनी ठीक हुई है, उनकी उंगली कैसी है. चोट ठीक होने के बाद भी उन्हें टेस्ट मैच खेलने से पहले कुछ बेहतरीन अभ्यास की जरूरत होगी. 

भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025) 22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ : भारत ने पहला मैच 295 रनों से जीता 6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड 14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन 26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न 03-07 जनवरी: पांचवां टेस्ट, सिडनी